Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

पुरानी बेकार सीडी या डीवीडी से बनायें खूबसूरत फोटोफ्रेम - How To Make a Photo Frame Out of Waste CDs

$
0
0
हर घर में पुरानी बेकार सीडी या डीवीडी तो मिल ही जाती हैं, कुछ लोग बेकार होने पर इन्‍हें फेंक देते हैं, लेकिन अगर इनसे कुछ अच्‍छा बन जायें तो ....... आईये सीखते हैं पुरानी बेकार सीडी या डीवीडी से खूबसूरत फोटोफ्रेम बनाना -


 सामान जुटायें -

  •  ए-4 साइज का कार्डबोर्ड या गत्‍ता 
  • सिम्‍पल रंगीन पेपर 
  • पुरानी बेकार सीडी या डीवीडी 
  • कैंची, फैवीकॉल
  • १- फोटो 

  • सबसे पहले सीडी या डीवीडी लें अौर उन्‍हें कैंची से छोटे-छोटे टुकडों में काट लें। 
  • अब कोई कार्डबोर्ड पर रंगीन कागज को अच्‍छे से फैवीकॉल आदि से चिपका लें ध्‍यान रखें कि इसमें एयर बबल न रह जायें
  • अब अपना या घर किसी सदस्‍य का फोटो लें और इस कार्डबोर्ड के बीचों-बीच चिपका दें
  • इसके बाद सीडी या डीवीडी के टुकडों को फोटो के अास-पास बडी सावधानी से चिपका दें 
  • सभी टुकडें चिपकने के बाद आपका खूबसूरत फोटोफ्रेम तैयार है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>