Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Vastu Tips for Kitchen in Hindi - जानें कैसा हो आपके किचन का वास्तु

$
0
0
रसोई (Kitchen) हमारे घर का बहुत ही महत्वपूर्ण(important) हिस्सा होता है जिस प्रकार हम उसे सजाने पर ध्यान देते है उसी प्रकार हमे किचन के वास्तु का  भी ध्यान रखना जरुरी होता है तो आईये जानते कैसा हो आपके किचन का वास्तु-



जानें कैसा हो आपके किचन का वास्तु-Vastu Tips for Kitchen in Hindi


यह भी पढ़े -आजमायें ये बेहतरीन कुकिंग टिप्स
  1. हमेशा किचन में चूल्हे का स्थान ऐसी जगह होना चाहिए जिससे खाना बनाने वाले का चेहरा पूर्व की तरफ हो
  2. गैस चूल्हे के ऊपर सामान रखने के लिए अलमारियां नहीं होनी चाहिए
  3. किचन के दक्षिण में कभी भी कोई दरवाजा या खिड़की नहीं होना चाहिए
  4. खाना पकाने में इस्तेमाल किये जाने वाली वस्तुओ के रखने का स्थान हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए
  5. खाना खाने वाली मेज को कभी भी रसोई घर में नहीं रखना चाहिए
  6. भोजन करते समय चेहरा पूर्व या उत्तर की होना चाहिए
  7. भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार खाना पकाने और जूठे बरतन धोने की जगह अलग-अलग होनी चाहिए
  8. घर के सदस्यों के अच्छी सेहत के लिए रसोईघर में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए
  9. घर के किचन की दीवारों का रंग गुलाबी या हल्का हरा पीला या क्रीम कलर का भी हो सकता है।
  10. बिजली के उपकरणों को किचन के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए।
  11. किचन में यदि कोई तस्वीर लगानी हो तो सुंदर प्राकृतिक दृश्यों वाले तस्वीरें लगानी चाहिए। भगवान, परिवार के सदस्यों, मृतकों या पूर्वजों आदि के चित्र नहीं लगाने चाहिए

यह भी पढ़े -सब्‍जी खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातें

vaastu tips for kitchen, vastu tips for kitchen in hindi language, Vastu Tips For Kitchen, Vastu Tips For Kitchen

    Viewing all articles
    Browse latest Browse all 454

    Trending Articles



    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>