अक्सर हम गोरे ( fair skin ) होने के लिए बाजार से मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Product) खरीदते हैं, लेकिन आप की रसोई (Kitchen) में ही आप की सुंदरता (Beauty) का राज छुपा है -
Gora Hone Ka Tarika in Hindi - त्वचा का रंग निखारने के घरेलू उपाय
- टमाटर के जूस में थोडा सा दही मिला लें और इस मिश्रण को लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- नहाने के पानी में कुछ बूदें बादाम तेल की डाल लें तो इससे आपकी चमकदार व और मुलायम हो जाती है।
- कच्चे नारियल की मलाई अपने चेहरे पर रोजाना लगायें, यह रंग निखारने में बहुत सहायक होती है।
- कच्चा पपीता पीसकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से आपकी त्वचा निखरती है साथ ही रोम छिद्र भी खुल जाते हैं।
- टमाटर का टुकडा काटकर उससे चेहरे पर मसाज करें, इससे आपके चेहरे की गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही त्वचा भी चमकने लगेगी।
Glowing Skin and Face Tips in Hindi, how to be very fair, Natural Remedies To Get Fair Skin, how to get fair skin home remedies, tips for fair skin, Effective Beauty Tips for Fair Skin, How to Get Fair Skin, how to get fair home remedies, get fair skin fast