Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Homemade Natural Beauty Face Pack in Hindi - गोरी स्किन के लिये होममेड फेसपैक

$
0
0

गोरी त्‍वचा (fair skin) किसे पसंंद नहीं है, जिसके लिये बाजार में मंहगे फेसपैक (Expensive Face Pack) खरीदते है, लेकिन अाप घर पर ही प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) पाने के लिये  होममेड फेसपैक (Homemade Face Pack) तैयार कर सकते हैं - 

Homemade Face Pack for Glowing Skin in Hindi

यह भी पढें - 
  1. दो चम्‍मच कच्चा दूध (raw milk) , दो चम्म्च नारियल का पानी (Coconut water) और एक चम्‍मच खीरे का रस (Cucumber juice) लें और सबको एक साथ मिलाकर रुई के फाहे (Cottonswab) से पूरे चेहरे पर लगाये और थोड़ी देर बाद ठन्डे पानी से धो लेंं इसे लगाने से चेहरा चमकीला व गोरा हो जाता है 
  2. प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) पाने के लिए दो चम्‍मच मक्के का आटा (Corn flour) एक अंडा (Egg) और थोड़ा सा खीरे का रस (Cucumber juice) मिलाकर पेस्ट बनाले और इसे चेहरे पर लगाकर सूखा लेंं और सूखने के बाद धो देंं 
  3. आधा चम्म्च गुलाब जल (rose water), चार चम्म्च दही (curd) (दही अगर खट्टा हो तो ज्यादा अच्छा है) और दो चम्म्च मुल्तानी मिट्टी (Multani soil) पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लेंं और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाये और सूखने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लेंं इससे त्वचा कोमल और गोरी होती है 
  4. एक चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी ((Multani soil)) और एक चम्‍मच आलू के रस (Potato juice) को मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगायें इससे चेहरे पर चमक तो आती ही है साथ ही झाईयों में भी लाभ मिलता हैै। 
  5. एक चम्‍मच नींंबू का रस, एक चम्‍मच शहद और थोडी सी पिसी हुुई गाजर लेकर पेस्‍ट बना लें और इसे चेेहरे पर लगायें और बीस मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धोलें यह चेहरे में कसावट लाता है और साथ ही रंग भी साफ भी करता है। 

ayurvedic face packs for glowing skin, Ayurvedic beauty tips & face packs, homemade face pack in hindi, Home Facial in Hindi, best facepack for glowing skin, how to make a face pack at home, Face Pack for Glowing Skin at Home

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>