आपके हाथों की सुंदरता को और भी बढाने का कााम आपके नाखून करते हैं। इसलिये इनकी देखभाल ठीक सेे करनी चाहिये, आईये जानते हैं 5 घरेलू उपाय जिससे आपके नाखून खूबसूरत बन सकते हैं -
![]()

Nail Care Tips Home Remedies in Hindi
यह भी पढ़े -- साबुन के घोल में नींबू का रस मिलाएं और उसमें अपने हाथों को केवल 4 से 7 मिनट तक डुबोयें इसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से धोकर उस पर कोल्ड क्रीम या फ्रूट क्रीम से मसाज करेंं
- बेकिंग पाउडर को गरम पानी में मिला कर उसमें हाथ डालें। यह केवल हफ्ते में एक ही बार करें, ऐसा करने से आप के नाखूनों में चमक आ जायेगी साथ ही वह सफ़ेद भी हो जायेंगे
- अच्छे नाखूनों के लिए आपकी डाइट में कैल्शियम की मात्रा अधिक होनी चाहिए क्योंंकि हमारे नाखूनों को सुन्दर बनाने में हमारे खान-पान का भी असर होता है ।
- अपने नाखूनों को चमकदार और सफ़ेद बनाने के लिए नारियल और अरंडी तेल से मसाज करनी चाहिए
- नाखूनों को सुन्दर व चमकदार बनाने के लिए हमेशा टूटने से बचाने के लिए हमें नेल कटर या फाइलर का इस्तेमाल करना चाहिए ब्लेड से कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए क्योकि ब्लेड से काटने पर नाख़ून ख़राब हो जाते है साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है
how to make nails stronger at home, nail treatments at home, home remedies for long nails, home remedies for nail growth, nail care tips in hindi, nail care tips home remedies, natural nail care tips, nail care tips for summer, nail polish tips, Tips for healthy nails