गंगा दशहरा जेठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है आईये जानते है - गंगा दशहरा का महत्व-ganga dussehra importance in hindi
![]()
Ganga Dussehra festival, Information about Ganga Dussehra, ganga dussehra festival and importance, Ganga Dussehra Katha, ganga dussehra puja

Ganga Dussehra -गंगा दशहरा
यह भी पढ़े -
- गंगा दशहरा के दिन ही गंगा बृह्मा जी के कमण्डल से निकलकर पृथ्वी पर आयी थी इसलिए हमारे देश में इस दिन को गंगा अवतार के रूप में मनाया जाता है
- इस दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दिन गंगा की पूजा करके दान पुण्य करने से मनुष्य को अनेक पापो से मुक्ति मिलती है
- गंगा दशहरा के दिन जो लोग गंगाजी जाने में असमर्थ हो वह अपने पास किसी नदी या तालाब में गंगा माँ का ध्यान करते हुए स्नान कर सकते है
- गंगा स्नान करने से मनुष्य के शारीरिक ,मानसिक और भौतिक पाप नष्ट होते है
- गंगा केवल जीवनदायनी ही नहीं मुक्ति भी देती है इसीलिये गंगा की महिमा भारत में ही नहीं विदेशो में भी गायी जाती है
- ध्यान रखे की गंगा दशहरा के दिन जो भी वस्तु दान करे वह दस होनी चाहिए