कडीपत्ता का उपयोग हम चटनी, नमकीन, ढोकला,पुलाव, सांभर आदि में छोक लगाने के लिए करते है करी पत्ते को मीठी नीम भी कहा जाता है कडीपत्ता का उपयोग हम स्वास्थ लाभ के लिए भी कर सकते है आज हम आपको बताने जा रहे है कड़ी पत्ता के लाभ तो आइये जानते है - कड़ी पत्ता के फायदे Health benefits of curry leaves in Hindi

Health benefits of curry leaves in Hindi - करी पत्ते के फायदे
- अगर आप को उल्टी जैसा महसूस हो रहा हो तो करी पत्ते का उपयोग बहुत लाभकारी होता है। इसको तैयार करने के लिए करी पत्ते का रस ले कर उसमें नींबू निचोडें और उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर पीये
- वजन कम करने में भी करी पत्ता बहुत सहायक होता है तो रोज सुबह कुछ पत्तियां करी पत्ते की चबाएं। इससे आपको अवश्य फायदा होगा
- कड़ी के पत्ते को उबाल कर अपने हेयर ऑयल में मिलाकर मालिश करने लें ऐसा करने से आपके बालों की जितनी भी समस्या होगी वह सब दूर हो जाएगी
- करी पत्ते के सेवन करने से कड़ी पत्ता हमारी आंखों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है साथ ही आँखो की रौशनी बढाने में भी सहायक होता है
- करी पत्ते की पत्तियां ही नहीं बल्कि उसकी टहनियों से अगर दातुन की जाए तो आप के दाँत व मसूड़े स्वस्थ हो जायेगे
Health Benefits and Nutritional Facts of Curry Leaves, benefits of curry leaves for weight loss, medicinal uses of curry leaves, health benefits of curry leaves in hindi, health benefits of curry leaves juice, health benefits of curry leaves water