Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

[10 Smart Parenting Tips in Hindi]- 10 स्मार्ट पेरेंटिंग टिप्स

$
0
0
    बच्‍चे देश का ही नहीं आपके घर का भी भविष्‍य होते हैं, इसलिये उनको बचपन से अच्‍छी शिक्षा के साथ-साथ अच्‍छे संस्‍कार देना आपका दायित्‍व बनता हैं। अपने बच्‍चें सभी को अच्‍छे लगते हैं लेकिन जब कोई बाहर का व्‍यक्ति उनकी तारीफ करता है तो खून दोगुना बढ जाता है, इसलिये जरूरी है कि मिट्टी के इन कच्‍चे घडों का बचपन से ही एक सही आकार दिया जाये, उनके अन्‍दर अच्‍छी बातों काे डाला जाये - 
     


    1. घर में एेसा माहैाल बनायें कि जिससे वह अपने से बडों का आदर व सम्‍मान करें
    2. छोटों के प्रति प्‍यार एवं त्‍याग की भावना बच्‍चों को सिखायें 
    3. बच्‍चे बडों को देखकर अपने व्‍यवहार में उन‍की नकल करते हैं इसलिये बच्‍चों कें सामने अापस में अच्‍छा व्‍यवहार करें
    4. अपने बच्‍चों काे सच बोलने का महत्‍व समझायें, उनसे कुछ कभी झूट न बोलें, अगर आप उनके कोई वायदा करते हैं तो उसे अवश्‍य पूरा करें जिससे उनके अन्‍दर भी यही भावना अाये
    5. यदि बच्‍चा कोई गल्‍ाती करता है तो उसे मारने डा़टने की बजाय उसे प्‍यार से समझायें 
    6. अगर आपके बच्‍चे कोई अच्‍छा कार्य करते हैं तो आप उन्‍हें खुश करने के लिये कोई पुरस्‍कार स्‍वरूप दोस्‍तों के साथ खेलन्‍ेा या अपने पसंदीदा टीवी चैनल देखने का माैका दें
    7. बच्‍चाें को बचपन से ही अनुशासन की अादत डालें जैसे कि स्‍कूल से आने के बाद स्‍कूल वैग, ड्रेस अपनी जगह पर रखना आदि 
    8. अपने बच्‍चों को व्‍यवहा‍रिक बनायें घर के साथ साथ बाहर के लोगों से भी सही व्‍यवहार, बातचीत करने का तरीका सिखायें 
    9. अपने बच्‍चाें के साथ दोस्‍ताना व्‍यवहार करें जिससे वह आपसे कोई भी बात करने से संकोच न करें 
    10.  अपने बच्‍चों में सौरी व थैंक्‍यू बाेलने की आदत डालें
       

    Viewing all articles
    Browse latest Browse all 454

    Latest Images

    Trending Articles



    Latest Images

    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>