Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Tamarind Chutney Chutani Recipe - इमली की चटनी रेसीपी

$
0
0
इमली की चटनी (Imli Ki Chutney) बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और टेस्‍टी रेसिपी है, इमली की चटनी (Imli Ki Chutney) को आप करेला चाट, दही भल्‍ला के साथ ख्‍ाा सकते हैं इमली की चटनी (Imli Ki Chutney) को बडें और बच्‍चों सभी को पंंसद आती हैं, आईये जानते हैं कैसे बनती है इमली की चटनी - Imli Ki Chutney -

इमली की चटनी रेसीपी - Imli Ki Chutney Chutani Recipe

इमली की चटनी के लिये सामग्री - Ingredients For Imli Ki Chutney

  1. इमली - 100 ग्राम
  2. चीनी - 1 कटोरी
  3. गुड़ - आधा कटोरी
  4. देशी घी -एक छोटी चम्मच
  5. जीरा - आधा छोटी चम्मच
  6. हल्दी -आधा छोटी चम्मच,
  7. लाल मिर्च - आधा छोटी चमच्च
  8. हींग - एक चुटकी
  9. गरम मसाला - आधा छोटी चम्मच
  10. नमक -स्वादानुसार
  11. छुहारे - 3-4 कटे हुए
  12. किशमिश -10 12

इमली की मीठी चटनी बनाने की विधि - Imali Ki Chutani Banane Ki Vidhe

इमली लीजिये और 2 कप पानी में रात भर भिगो दीजिये, सुबह उसे अच्‍छे से मसलिये और छलनी से छान लीजिये अब एक कढ़ाई लीजिये और उसमे देशी घी डाल कर गर्म करे अब उस में जीरा, हींग, हल्दी डालकर इमली का पेस्ट डाले और इसी प्रकार गुड़, चीनी डाल कर पकाये जब गुड़, चीनी गल जाये तो नमक, लालमिर्च डालकर चलाये अब छुहारे को पतले पतले टुकड़ो में काट ले और किशमिश डाल कर 5 मिनट पकाये और जब उबाल आ जाये तो गैस बंद कर दे और गरम मसाला डाले अब इमली की चटनी तैयार है इसे आप समोसे करेला चाट या पराठो के साथ खा सकते है

Tag- Sweet Tamarind Chutney Recipe, Tamarind Chutney Recipe - Best Sweet & Sour Imli Chutney, How to make Tamarind Chutney, recipe , tamarind chutney for chaat, tamarind chutney for samosa, Imli ki chutney, recipe of imli ki chatni in hindi language, 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>