मकड़ी का जाला (Spider Webs) किसी को भी अच्छा नहीं लगता है मगर घर में आप कहीं भी मकड़ी का जाले लग ही जाते हैंं अगर आप भी मकड़ी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये कारगर घरेलु नुस्खे आईये जानते हैं मकड़ियों को भगाने के तरीके - Makdi Bhagane Ke Tarike -

मकड़ियों को भगाने के कारगर घरेलु नुस्खे - Tips To Get Rid Of Spider In Hindi
- घर पर पुदीने का पौधा लगाने से मकडी दूर रहती हैं, पुदीने की महक मकड़ियों को पसंद नहीं होती है।
- पिपरमिंट (Peppermint) का तेल भी मकड़ियों को भगाने में कारगर होता है, जहा मकड़ी बार-बार जाला बनाती हो वहां आप पिपरमिंट (Peppermint) का तेल स्प्रे करें।
- घर में ऐसी जगहों की नियमित सफाई मकड़ी जाला बनाती हो।
- पानी और नींबू का रस मिलाकर छिड़क देने मकड़ियों से छुटकारा पाया जा सकता है
- सिरके को एक कपड़े में डुबोकर उन जगहों पर रख दें जहॉ मकडियां जाले बनाती हों
Tag - How to Safely Get Rid of Spiders from Your House, makdi ke jale, makdi bhagane ke upay, makdi ka jaala Natural Ways To Keep Spiders Out Of Your Home, Easy Remedies to Get Rid of Spiders