Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Nail Care Tips At Home In Hindi - ऐसें करें नाखूनों की देखभाल

$
0
0
अक्‍सर घर में काम करते समय हमारे नाखून खराब हो जाते हैं, अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनायें तो यह सुन्‍दर बने रह सकते हैं, तो आईये जानते हैं नाखूनों की देखभाल के घरेलू टिप्‍स -
Nail Care, home remedies
Nail Care Tips At Home In Hindi

Nail Care Tips At Home In Hindi - ऐसें करें नाखूनों की देखभाल

  1. अगर आप के नाखुनों पर नेल पॉलिश है तो नाखून कटाने से पहले उसे नेल रिमूवर से उतार लें
  2. अगर आप के नाखून ज्यादा सख्त हैं तो कटाने से पहले कुनकुने पानी में 10 या 15 मिनट के लिए डाल लें
  3. नाखुनों को सॉफ्ट व चमकदार बनाने के लिए कुनकुने पानी में नीबू का रस डाल कर 10 मिनट के लिए डुबायें
  4. नाखुनो में अक्सर दरारे पड़ जाने की समस्या आ जाती है तो आप सरसों के तेल की मालिश कर सकते है इससे यह समस्या मिट जाती है 
  5. नाखुनो को चमकाने के लिए रुई के फाहे में गलशरीन की मालिश करे 
  6. पैरों के नाख़ून को सामने से सीधा और किनारो से गोल काटें और हाथों के नाखुनों को हमेशा अंडाकार काटें
  7. हलकी शेड वाली नेल पॉलिश लगाने से छोटे नाखून भी बड़े लगते है नेल पॉलिश हमेशा बाहर से अंदर की तरफ लगनी चाइये जिससे नेल पॉलिश देर तक रहती है 
  8. नाखुनों पर ज्यादा देर तक नेल पॉलिश न  लगी रहने दें ज्यादा पुरानी नेल पोलिश हमारे नाखुनों की नमी व चमक खत्‍म कर देती है 
  9. हो सके तो हमेशा अच्छे ब्रांड की नेल पॉलिश का प्रयोग करें
  10. पैरो के नाखुनों पर नेल पॉलिश लगाते समय उंगलियो के बीच में रुई का फाहा लगायें इससे नेल पॉलिश सही तरह से लगती है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>