मासिक दुर्गाष्ठमी (Masik Durgashtami) हर महीने शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की अष्ठमी तिथि (Ashtami Tithi) के दिन मासिक दुर्गाष्ठमी (Masik Durgashtami) का उपवास किया जाता है हर महीने पड़ने वाली अष्ठमी (Ashtami) को मासिक दुर्गाष्ठमी (Masik Durgashtami)कहते है आइये जानते है -मासिक दुर्गाष्ठमी का महत्व - Masik Durga Ashtami Ka Mahatva
हर महीने शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) में पड़ने वाली अष्ट्मी को मासिक दुर्गाष्ठमी (Masik Durgashtami) कहते है इसी प्रकार जो अष्ट्मी नवरात्रि में पड़ती है उसे महाअष्टमी (Maha Ashtami) कहते है मासिक अष्ट्मी के दिन नहाने के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान कराकर वस्त्राभूषण एवं श्रृंगार किया जाता है धुप , दीप और नैवद्य से पूजा करते है और अष्ठमी के दिन व्रत रखते है माँ दुर्गा की उपासना व् व्रत करने से माँ हर प्रकार की संकट को दूर करती है और सभी मनोकानाएँ पूरी होती है
Tag - significance of maasik Durga Ashtami,Masik Durga Ashtami Vrat Vidhi, Masik Durgashtami significance details benefits puja vidhi information, Durga Ashtami Know about Ashtami Vrat
दुर्गा अष्टमी के दिन को कुल देवी के पूूजन का दिन भी माना जाता है, दुर्गाष्टमी को ज्यादातर में कुलदेवी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि हर परिवार की एक कुल देवी होती है और इस दिन कुल देेवी की पूूजा करन से कुल देवी पूरे परिवार की रक्षा करती है।