माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) का उपयोग आज कल हर कोई अपनी रसोई में खाना पकाने और खाना गर्म करने के लिए करता है लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) है तो आप आपने घर पर ही कई सारी ओवन रेसिपीज माइक्रोवेव ओवन(Microwave Oven) में बना सकते हैं तो आइये जानते है - ऐसे खरीदें एक अच्छा माइक्रोवेव ओवन - Best Microwave Oven Buying Guide
ऐसे खरीदें एक अच्छा माइक्रोवेव ओवन - Best Microwave Oven Buying tips
- माइक्रोवेव ओवन को खरीदने से पहले ध्यान रखें कि वह किसी अच्छी कंपनी को होना चाहिए
- ओवन की वारंटी का भी ध्यान रखें वह ऑन साइट है या उसे सर्विस सेंंटर ले जाना पडेगा
- ऑन साइट वारंट से आप सर्विस सेंटर के आने जाने के झंझट से आप बच सकते हैंं
- ओवन खरीदने से पहले यह भी ध्यान रखें कि ओवन ऊर्जा की कितनी खपत करता है यानि वह कितने किलोवॉट का है
- इसके साथ ही ओवन का साइज यानि कैपिसिटी भी देखभाल कर खरीदें यदि आपको ज्यादा बडे वर्तन ओवन में इस्तेमाल करने हैं तो एक बार दुकान पर ही उसे चैक कर लें
- ओवन का कवर ऐसा होना चाहिए जिससे आपको अन्दर का खाना बाहर से दिखे
- ओवन के साथ साथ उसमें प्रयोग किये जाने वाले वर्तन भी खरीद लें
- यदि आप पहली बार ओवन खरीद रहे हैं तो उसे चलाने के टिप्स और रेसिपी बुक अवश्य खरीद लें
Tag - How to Choose a Microwave Oven, Microwave Oven buying guide, Things to keep in mind before you buy a microwave oven, What is the best microwave oven, which microwave oven to buy convection or grill, best microwave oven for home use