रसोई में सबसे ज्यादा परेशानी चीनी और कुकीज आदि के डिब्बों में चींटियाँ होने से होती है, अगर इसको जबरदस्ती निकालने की कोशिश कराें तो यह मर जाती हैं अौर मरी हुई चींटी चीनी से निकालना बहुत मुश्किल होता है, तो जानते हैं कुछ घरेलू और अासान उपाय जिनसे आप उन्हें बिना मारे अपने खाने पीने की चीजों को चीटियों से दूर रख सकते हैं -

Ways to Get Rid of Ants Naturally Without Killing Them
- चीनी के डिब्बे में अक्सर चींटियाँ हो जाती हैं ऐसे में अगर हम नींबू का छिलका (Lemon rind) चीनी के बर्तन में डाल दें तो चीटियाॅ भाग जायेंगी यह छिलका सूखने के बाद भी काम करेगा
- तेज पत्ते (Bay leaves) की महक (aroma) भी चीटियाॅ को भगाने में कारगर होता है अगर किसी चीज पर चींटी लग गई हों तो वहॉ तेज पत्ता (Bay leaves) रखने से चीटियाॅ भाग जाती है
- दालचीनी (Cinnamon) और काली मिर्च (Black pepper) का पाउडर चीने के डिब्बों के पास छिडकने से भी चीटीयॉ भाग जाती है.
- चीनी के डिब्बें में 5-6 लौंग (Cloves) डाल दे इससे चीटियाँ भाग जाएँगी
- अगर रसोई में चींटियाँ हो गई हों तो चुटकी से लेकर हल्दी (turmeric) छिड़क दे
- चीनी व बूरे के डिब्बे (Sugar Box) के ऊपर सरसों का तेल (mustard oil) लगा ने से भी चींटियाँ भाग जाती हैं