आजकल बडें से लेकर छोटे शहरों तक सभी जगह ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन की जा रही है, यहॉ तक कि लोग किराने का सामान और खाना भी ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं, आज ढेरों साइट्स हैं जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, ऐसे में आपका स्मार्ट होना भी जरूरी है ताकि आप ठगे ना जायें और ऑनलाइन शापिंग का भरपूर फायदा उठा सकें, तो आईये जानते हैं कुछ स्मार्ट टिप्स ऑनलाइन शॉपिंग के -

- किसी भी सामान को देखते ही न खरीदे अगर वह सामान तुरंत खरीदना जरूरी नहीं है तो उसे कार्ट में डाल देऔरइंतजार करे कंपनी आप को प्रमोशनल ऑफर्स की मेल भेजती है औरहो सकता है वही सामान आप को सस्ता मिल जाये
- जो भी साईट आप को अच्छी लगती है उसके फेसबुक पेज को लाइक करे और पेज नोटिफिकेशन ऑन करे ऐसा करने से आप को साईट पर आ रहे सभी ऑफर्स के बारे में आपको जानकारी मिलती रहेगी
- जो भी सामान आप पसंद करते हैं उसका मॉडल नंबर कॉपी करके गूगल सर्च पर करें
- अगर आप कोई सामान सेल में देखती है तो उसी सामान को दूसरी साइटों पर भी चैक करें हो सकता है कि वही सामान दूसरी साईटो पर सस्ता मिल रहा हो
- ज्यादातर साईट हफ्ते में किसी एक दिन या किसी फेस्टिवल वाले दिन पर 70%से लेकर 90% तक छूट देती है हो सके तो उसी दिन शॉपिंग करे इससे भी आप पैसे बचा सकती है