बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैंं, ज्यादातर बच्चे खेलने कूदनेे में ही सारी छुट्टियॉ निकाल देतेे हैैंं ऐसे में हमारा फर्ज बनाता हैै कि बच्चे समर छुट्टियों Summer Vacation)का आनंद भी लेे पायेंं और छुट्टियों का सदुपयोग हो जााये -

Best Summer Vacation Ideas For Kids
डांसिंग Dancing
ज्यादातर बच्चों को डांस सीखने या करने का बहुत मन होता है लेकिन स्कूल और पढ़ाई के चक्कर में बच्चों को टाइम नहीं मिलता इसलिए गर्मी की छुट्टी इस के लिए सही समय है गर्मियों की छुट्टी में आप अपने बच्चों को डांस क्लास (Dance Class) जॉइन करवा सकती है
पेंटिंगpainting, drawing
जरूरी नहीं है की सभी बच्चों को डांस का शौक हो, हर एक बच्चे की अपनी अलग हॉबी होती है जिसमें पेंटिंग भी शामिल है अगर आप के बच्चे का मन पेंटिंग करने में लगता है तो आप अपने बच्चे को कलरिंग बुक (Colouring Book) लाकर दें और उसे खुद रंगने दें इससे बच्चे की कलात्मक क्षमता तो बढेगी ही साथ ही उसका मन भी लगा रहेगा

स्पोर्ट्स क्लास Sports Class
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के अनुसार समर कोर्स में स्पोर्ट कोर्स (Sport Courses) भी होते है अगर आप के बच्चे को स्पोर्ट्स में रूचि है तो आप उन्हें स्पोर्ट्स क्लास (Sports Class) भी भेज सकते हैै इसमें क्रिकेट, बेडमिंटन, होर्सराइडिंंग, जूडो कराटे, स्वमिंग जैैसे स्पोर्टस हो सकतेे हैंं यह स्पोर्टस छुुट्ठीयों को तो मजेदार बनाने के साथ-साथ बच्चे के शारीरिक विकास में मदद भी करते हैैंं
म्यूजिकल Musical
म्यूजिक या संगीत एक ऐसी चीज होती है जिससे दिमाग का अतिक्ति विकास होता हैै म्यूजिक सुनने और बजाने सेे मानसिक तनाव भी कम होता हैै और अाप म्यूजिक को प्रोफेशन के तौर पर चुनते हैै तो अाप अपने बच्चे को एक बेहतर कैरियर भी दे सकते हैैंं अगर आपके बच्चे म्यूजिक सीखना या बजाना चाहते है जैसे गिटार ,हारमोनियम ,तबला आदि तो आप उन्हें वह सभी भी सिखवा सकती है
क्राफ्ट Craft
क्राफ्टिंग (Crafting) से बच्चों की क्रिएटिविटी (Creativity) निखरती है इससे वह बेकार आैैर पुराने समझे जाने वाले सामान का सदुपयोग भी कर पातेे हैंं छोटे बच्चों के लिए सबसे आसान व मजेदार होता है पेपर क्राफ्ट इन दिनों अक्सर स्कूल वाले समर कैम्प (Summer Camps) लगाते है बच्चों को वह आप क्राफ्ट मेकिंग सिखा सकते है
साइंस एजुकेशन किट (Science Education Kit)
जिन बच्चों की विज्ञान में रूचि है उन बच्चों के लिए ये गेम बहुत ही रोचक हो सकता है इस गेेम में बच्चे ख्ोल के साथ साथ विज्ञान केे बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और तरह-तरह के प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैैंं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गूगल ऐसे बच्चों को जिनकी साइंस में रूचि है उनको गूगल साइंस फेयर जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉम्पिटीशन (Science & Engineering Competition) है में भाग लेने का मौका देता हैै और प्रतियोगिता में विजयी होने पर गूगल की ओर से विजेता को 50 हजार डॉलर (33 लाख रु.) की छात्रवृत्ति मिलेगी व उन्हें नेशनल ज्योग्राफिक ट्रिप (National Geographic Trip) पर भेजा जाएगा आप भी चाहे तो अपने बच्चे को इसमें भाग दिला सकते हैं अधिक जानकारी के लिए www.googlesciencefair.com पर जायें
वर्ल्ड टूर क्विज़ गेम (World Tour Quiz Games)
अगर आप अपने बच्चों को विश्व केे बारे में जानकारी देना चाहते है तो उन्हें ये गेम लाकर दें जिसकी सहायता से बच्चे विभिन्न देशों के झंंडे (Countries Flags) उनकेे नेेशन प्रतीक के बारे में आसानी से जान सकते हैै और ये गेम उन्हें अच्छे भी लगेंगे
Summer holidays idea in hindi, best things to learn in summer vacation, useful thing to learn during summer vacations, How to make the best use of summer vacation, summer vacation courses, Best Family Summer Vacations, how to enjoy summer vacations, Ways to Make the Most of Your Summer Vacation, Fun Ideas for Kids