शादी के कार्ड घर में खुशियों का न्यौता (Happiness invitation) लेकर आते हैं, लेकिन शादी (wedding) के बाद यह कार्ड(Card) बेकार ही पडें रहते हैं। लेकिन कुछ क्रिएटिव (Creative)बन जाये तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। अाप इन्हीं पुराने शादी के कार्डों से सजावटी गुलाब (Roses) के फूल (flower) बना सकते हैं। तो आईये सीखते हैं यह क्राफ्ट (Craft) घर पर कैसे बनता है - शादी के कार्ड से बनाए सजावटी फूल how to make flowers from Wedding cards

- सबसे पहले कुछ ऐसे शादी के कार्ड चुनें जिनके अन्दर चमकीलें और रंगीन पेपर हों।
- अब कार्ड में से लिखे हुए हिस्से को निकाल दें और रंगीन हिस्से को ले लें।
- अब एक चूडी लें और कार्ड के ऊपर रखें और पेन या पेन्सिल की सहायता से कार्ड पर एक गोला बना लें।

- अब कैंची से इस गोले को कार्ड लें।
- अब इस गोले पर पेन या पेन्सिल से (Spiral) घुमावदार लाइन बना लें।
- अब कैंची लें और घुमावदार लाइन के ऊपर काटते जायेंं।
- जब यह पूरा कटा जायें, तो पेपर के बाहर वाले नोंकदार हिस्से से इसे अन्दर की ओर हल्के हाथ से मोडते जायें।
- पूरा मुडने पर आपका फूल तैयार हो जायेगा, अब फूल केृ नीचे वाले हिस्से पर फैवीकॉल लगाकर चिपका लें और सुखा लें।
- इसी तरह और भी फूल बना लें। जब सब तैयार हो जायें तो आप इन्हें कहीं भी सजावट के लिये प्रयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही सुन्दर लगते हैं। कुछ इस तरह -

how to make a rose with paper step by step in hindi, Paper Roses Tutorial, Origami Flowers Folding, How to Fold a Paper Rose