घर की सफाई (Ghar ki safai) से घर तो सुंंदर और व्यवस्थित रहता है साथ ही बीमारियों का खतरा भी कम रहता हैै, अगर आप

Household Cleaning Tips and Ideas in Hindi - घर की सफाई के उपयोगी टिप्स
रसोई की सफाई केे टिप्स - Kitchen Cleaning Tips
(Kitchen) हमारे घर का सबसे मुख्य हिस्सा होता है तो सबसे पहले आइये जानते है रसोई (rasoi ) की सफाई (clean)कैसे करे रसोई के नल (tap) का इस्तेमाल हम दिन में कई बार करते है लेकिन नल की सफाई पर ध्यान नहीं देते है जबकि नल से भी बैक्टेरिया (Bacteria)पनपते है इसलिये हमें नियमित रसोई के नलो की सफाई करनी चाहिये और किचिन ((Kitchen)) में बर्तन साफ़ करने वाले स्पंज (Sponge)को एक महीने बाद जरूर बदल दे हमारी रसोई का ज्यादातर खाना फ्रिज (refrigerator)में रहता है इसलिये फ्रिज की सफाई का भी विषेश ध्यान रखना चहिये बर्तन रखने वाले स्टेण्ड की भी नियमित सफाई करनी चाइये
बैडरूम की सफाई केे टिप्स - Bedroom Cleaning Tips
अक्सर हम सोचते है की बैडरूम में बैक्टीरिया (Bacteria) कहाँ से होंगे जबकि यह सोच गलत है बैडरूम के कारपेट,(Carpet,) कुशन कवर,(cushion covers) परदों (curtain) लैपटौप (Laptop) और टीवी के रिमोट (TV's remote) पर भी बैक्टीरिया होते हैं जब हम इन चीजो का इस्तेमाल करते है तो बेक्टेरिया हमारे शरीर के सम्पर्क में आ जाते है इसलिये हमें इन चीजो की सफाई का विसेष ध्यान रखना चहिये और हो सके तो बैडरूम में चप्पल व जूते नहीं लाने चाहिये क्योकि चप्पल जूतों से भी बेक्टेरिया बैडरूम में हो जाते है
बाथरूम की सफाई केे टिप्स - Bathroom Cleaning Tips
बाथरूम (Bathroom) घर का वह हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल घर का हर एक सदस्य करता है तो हमें बाथरूम की सफाई भी जरूर करनी चहिये बाथरूम में सही सफाई न होने से संक्रमण (Infection) की संभावना बढ़ जाती है.घर के सभी सदस्यो तौलिया (Towel) अलग होनी चाहिये तौलिये से चर्म रोग (Skin diseases) के बैक्टीरिया (Bacteria) पनपते है टूथब्रश (Toothbrush) भी सभी का अलग अलग होना चाहिए टूथब्रश (Toothbrush) को हमेशा कबर से ढक कर रखें. बाथरूम को गीला न छोड़ें, क्योंकि काई, फफूंदी, नमी, दरारें रोग फैलाने वाले कीटाणुओं (Germs) को तेजी से आकर्षित करते हैं.गीले कपड़ों (Wet) को खुला या बिखरा न छोड़ें, क्योंकि उन में बैक्टीरिया (Bacteria) तेजी से पनपते हैं. साबुनदानी (soapbox) की भी नियमित सफाई करें. साबुनदानी के किनारों पर जमने वाले साबुन पर गंदगी की परत जमने लगती है, जिस पर बैक्टीरिया पैदा होते हैं
टॉयलेट की सफाई केे टिप्स -Toilet Cleaning Tips
ज्यादातर लोग पुरे घर की सफाई तो करते है लेकिन टॉयलेट की सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं देते टॉयलेट को रोगाण्ाु मुक्त Germ Free बनाने के लिए मार्केट में मौजूद टॉयलेट क्लीनर (Toilet Cleaner) का प्रयोग करें. टॉयलेट क्लीनर (Toilet Cleaner) को टॉयलेट सीट (Toilet Seat) के अंदर व बाहर अच्छी तरह डाल कर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें.टॉयलेट को साफ व बदबू रहित रखने के लिए टैंक में टॉयलेट बाउल टॉयलेटस डालें. टौयलेट को सूखा रखें. गीला रहने से कीटाणु जल्दी पैदा होते हैं टॉयलेट के बाहर हमेशा अलग बाथरूम स्लीपर्स (Bathroom slippers) रखें जो सिर्फ टॉयलेट के प्रयोग में ही ली जाये जिससे कीटाणु घर की अन्य जगहों पर न पहुंचें