Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

5 Best Tips to Prevent Kajal from Smudging - ये 5 टिप्स बचाएंगे काजल फैलने से

$
0
0
काजल लगाना ( kajal lagana ) हमारे मेकअप का सबसे मुख्य हिस्सा होता है लेकिन यदि हमें वही काजल (kajal) गर्मी या बरसात में लगाना हो तो हमें कई बार सोचना पड़ता है क्योकि इस मौसम में गर्मी और पसीने की वजह से काजल (kajal) फैल जाता है और हमारे मेकअप को सुन्दर करने के बजाय ख़राब कर देता है यदि हम कुछ छोटी -छोटी बातो का ख्याल रखे तो हम काजल को फैलने से बचा सकते है तो आइये जानते है कि कैसे लगाये परफेक्ट काजल - (Kajal Lagane Ki Tips ) 


काजल को फैलने से कैसे रोकें - How to Wear Kajal Without Smudging

  1. काजल खरीदते समय हमेशा काजल ब्रांडेड व वाटरप्रूफ ही खरीदें अक्‍सर हम सस्‍ते काजल के चक्‍कर में बिना ब्रांड वाले काजल खरीद लेते हैंं जो हमारी आखाें के लिए नुकसानदायक होते हैं 
  2. अगर आपकी तै‍लीय त्‍वचा है तो आप काजल लगाने से पहले आखों के आस-पास बर्फ लगा लें और बर्फ के पानी को अपने आप सूखने दें इससे यह आपकेे काजल को फैलने नहीं देगा 
  3. यदि काजल लगाने के बाद हम आखों के आस-पास हल्‍का पाउडर लगा लें तो यह भी हमारे काजल को फैलने से रोकता है 
  4. अगर आप किसी पार्टी या फंग्‍शन में जा रहीं हैं तो आपने पर्स में हमेशा रूई व टोनर रखें ताकि यदि आपका काजल फैल जाए तो उसे ठीक किया जा सके और साथ ही एक काजल भी साथ रखें 
  5. आखों में काजल लगाते समय हमेशा ध्‍यान रखें कि काजल आखों के अन्‍दर ही लगे ताकि अगर काजल फैल भी जाए ताे गन्‍दा ना लगे   
Tag - keep kohl from smudging, how to make kajal smudge proof, how to put kajal without smudging, why does my kajal spread, kajal which does not spread, how to apply kajal without spreading, steps to apply kajal, how to make smudge free kajal at home

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>