बेसन से बनी कईृ प्रकार की मिठाईयॉ आपने खाई होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी किया जाता है, आईये जानते हैं बेसन के गुणोें के बारे मेें -
- बेसन में शहद,कच्चा दूध और थोडी सी हल्दी मिलाकर चहरे पर लगायें तो यह एक अच्छे मौइश्चराइजर की तरह काम करता है
- अगर आपके मुंहासे हैं तो अन्डे के सफेद भाग को मिलााने से लाभ मिलता है
- दही के साथ बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से यदि त्वचा धूप में झुलस गई है तो उसमें लाभ मिलता है
- आप बेसन में थोडा सा पानी मिला लें और पेस्ट बना लें इसे नहाने से पहले चेहरे पर लगायें तो यह एक बेहतरीन स्क्रब का काम करता है
- नीबू के साथ्ा बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहैड्स ताे कम होते ही हैं साथ ही चेहरे की चमक भी बढती है
- अगर अापके डार्क सर्कल्स हैं तो आप बेसन में संतरे के छिलके मिलाकर लगायें इससे बहुत लाभ मिलता है
- अगर आपकी अॉलिय है तो गुलाब जल के साथ बेसन मिलाकर चेहरे पर लगायें
- कुछ लोगों के चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं अगर अाप बेसन में नीबू का रस, मलाई और चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगायें तो इसमें लाभ और चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आती है