बच्चों को गेम (Game) खेलने से उनके दिमाग का विकास होता है। वह Computer और मोबाइल पर तरह-तरह के गेम डाउनलोड कर ही रहे होगें। कभी कार रेस का गेम और कभी बाईक रेस वाला। लेकिन कंप्यूटर पर कार रेस और बाईक रेस अलावा और भी कई तरह के गेम होते हैं जिससे बच्चों को गेम (Game) खेलने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल सके -

यहॉ पर हम कुछ ऐसे ऑफलाइन और ऑनलाइन गेम्स बताने वाले हैं जिससे बच्चों को खेल-खेेल में शिक्षा भी प्राप्त होगी और वह उनके दिमागी विकास में भी सहायक होगें -
बच्चों के लिए बेस्ट गेम्स - Best Games For Kids
मैथ स्टार बोर्ड गेम (Math Star Board Game) -यह गेम खेलने से बच्चों को गणित (Math) बहुत मजबूत बनता है, इसमें कई सारे बच्चें इकठ्ठा होकर एक साथ यह गेम खेल सकते हैं और गणित के सवाल हल कर सकते हैं, इस गेेम की सहायता से जोड़ना, घटाना, भाग, गुणा आदि कई सारी चीज सीखी जा सकती हैं। आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
साइंस एजुकेशन किट (Science Education Kit) - सांइस किट एक बहुत ही अत्याधुनिक तरीका है बच्चों को विज्ञान के बारे में जानकारी मिलती है, वह इस किट से नयी-नयी चीजें बनाना सीखते हैं और विज्ञान के महत्व को समझते हैं।
क्विज बोर्ड गेम (Quiz Board Game) - बच्चों को क्विज गेम्स खिलाने से उनका दिमाग और भी तेज गति सेे काम करता है, क्विज बोर्ड गेम में आप Incredible India the Travel Quiz या World Tour Quiz जैसे गेम्स का चयन कर सकते हैं। यह गेम्स भी आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Tag - Board Games for Kids, Best best kids education, Board Games for Kids: Word Games, Educational Board Games, best board games for 8 year olds, 4 year olds, 7 year olds, 10 and up, 5 year olds, 6 year olds, under 10, Educational & Fun Learning Games, Board Games That Increase Brain Power