Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

सर्दियों में त्वचा को निखारने के उपाय - How To Take Care Of Skin In Winter

$
0
0
सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care) लिये अक्सर हम तरह तरह के कॉस्मेटिक यूज करते है क्यों न सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care) लिये हम नेचुरल चीजो का प्रयोग करे तो आइये जानते है सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care)  उपाय  - How To Take Care Of  Skin In Winter

सर्दियों में त्वचा को निखारने के उपाय  - How To Take Care Of  Skin In Winter

  1. एक चम्‍मच नींंबू का रस, एक चम्‍मच शहद और थोडी सी पिसी हुुई गाजर लेकर पेस्‍ट बना लें और इसे चेेहरे पर लगायें और बीस मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धोलें यह चेहरे में कसावट लाता है और साथ ही रंग भी साफ भी करता है। 
  2. गरम पानी में नमक डालकर आधे घंटे तक उसमें पैर डालें इससे आपकी डेड स्‍किन निकल जायेगी और एडियॉ नर्म हो जायेंगी। 
  3. जैतून के तेल (Olive oil) की कुछ बुँदे उंगलियों पर लेकर मालिश करने से भी आपके लिप्स गुलाबी व मुलायम (Pink and soft) हो जाते है 
  4. पालक और बथुआ को उबालकर उनके पानी से बाल धोने से रुसी की समस्या ख़त्म हो जाती है 
  5. पके हुए टमाटर का रस और नीबू का रस व ग्लसरीन को सामान मात्रा में मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथ मुलायम और सुन्दर हो जाते हैं 
  6. पत्ता गोभी का रस में आधा चम्मच जौ का आटा तथा एक चम्मच शहद मिलाकर चहरे व गर्दन पर 15 मिनट लगाने से झुर्रियों में काफी लाभ होता है 
  7. सर्दियों में हमेशा त्‍वचा खिंची-खिंची रहती है और फटने लगती है, इसलिये नहाते समय साबुन का प्रयोग कम से कम करें। 
  8. नहाते समय गीले शरीर पर ही सरसों के तेल या स्किन मॉइस्चराइजर की मालिश करें, इससे त्‍वचा सॉफ्ट रहती है। 
  9. लिप ग्‍लॉस का प्रयोग जरूर करें, यह अापके होठों काे फटने से बचाता है।
Tag-  Winter Skincare Tips, Winter skin care tips for dry skin and oily skin Winter Face Care Tips For Dry & Oily Skin, TIPS FOR HAPPY WINTER SKIN, how to take care of skin in winter at home,how to take care of skin in winter naturally  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>