पौष मास (paush maas ) में पडने वाली संक्रान्ति (Sankranti) को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) कहते हैं। जब सूर्य मकर राशि (Makar Rashi) पर आता है उस दिन मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) मनाई जाती है कहा जाता है कि इस दिन से सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ होती है और इसी कारण इसको उत्तरायणी भी कहते हैं आईये जानते हैं मकर संक्रान्ति का महत्व (Makar Sankranti Ka Mahatva) -
मकर संक्रान्ति का महत्व (Makar Sankranti Ka Mahatva)
मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) हिंदुओं केे प्रमुख त्यौहारों में सेे एक है, यह पूरे भारत मनाया जाता है, मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के दिन गंगा स्नान व दान पुण्य करने का बहुत महत्व माना जाता है, कहा जाता हैै कि इस दिन दान करने सेे माेक्ष्ा की प्राप्ति होती है।
मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) से पहले सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में होता है अर्थात् भारत से अपेक्षाकृत अधिक दूर होता है। इसी कारण यहाँ पर रातें बड़ी एवं दिन छोटे होते हैं तथा सर्दी का मौसम होता है, ठीक मकर संक्रान्ति वाले दिन धनु राशि को छोडकर सूूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है
क्या होती है संक्रान्ति What is Sankranti in hindi
शास्त्रों के अनुसार सूूर्य वर्ष में 12 बार राशि परिवर्तन करते हैं जब सूर्य एक राशि को छोडकर दूसरी राशि में प्रवेश को ही संक्रान्ति (Sankranti ) कहते हैं, इस प्रकार वर्ष में 12 संक्रान्ति (Sankranti ) पडती हैंं, इसमें Makar Sankranti मकर संक्राति विशेष महत्व होता है -
- जनवरी (January) - मकर संक्राति (Makar Sankranti)
- माघ माह में मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे माघ संक्रान्ति भी कहते हैैं
- फाल्गुन माह में कुम्भ संक्रान्ति के दिन सूर्य कुम्भ राशि में प्रवेश करते हैं, इसे फाल्गुन संक्रान्ति भी कहते हैैं
- चैत्र माह में मीन संक्रांति के दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे चैत्र संक्रान्ति भी कहते हैैं
- वैशाख माह में मेष संक्रांति के दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे वैशाख संक्रान्ति भी कहते हैैं
- ज्येष्ठ माह में वृषभ संक्रांति के दिन सूर्य वृष राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे ज्येष्ठ संक्रान्ति भी कहते हैैं
- आषाढ़ माह में मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे आषाढ़ संक्रान्ति भी कहते हैैं
- श्रावण माह में कर्क संक्रांति के दिन सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे श्रावण संक्रान्ति भी कहते हैैं
- भाद्रपद माह में सिंह संक्रांति के दिन सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे भाद्रपद संक्रान्ति भी कहते हैैं
- आश्विन माह में कन्या संक्रांति के दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे आश्विन संक्रान्ति भी कहते हैंं
- कार्तिक माह में तुला संक्राति के दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे कार्तिक संक्रान्ति भी कहते हैंं
- मार्गशीर्ष माह में वृश्चिक संक्रांति के दिन सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे मार्गशीर्ष संक्रान्ति भी कहते हैंं
- पौष माह में धनु संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैंं, इसे धनु संक्रान्ति भी कहते हैंं
Tag - Sankranti Calendar, makar sankranti, Makar Sankranti, Makara Sankranti, makar sankranti information, Information about Makar Sankranti, Makar Sankranti, Religious Importance of Makar Sankranti