हिन्दू कैलेंडर (Hindu Calendar) के अनुसार 12 महिने होते हैं, अंग्रेजी महीने जनवरी और फरवरी के मध्य में माघ मास (Magh Month) होता है मघा नक्षत्र के नाम पर माघ मास (Magh Month) का नामकरण हुआ है।हिन्दू धर्म के अनुसार सभी मासों में माघ मास (Magh Month) का अत्यधिक महत्व है। आईये जानते हैं माघ मास का महत्व - Magh Maas Ka Mahatva -
माघ मास का महत्व -Magh Maas Ka Mahatva
माघ मास ( Magh Month) हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang)के अनुसार वर्ष का ग्यारहवाँ महीना होता है।शास्त्रों में भी माघ मास ( Magh Month) का भी अत्यधिक महत्व है। श्री हरि विष्णु को भी माघ मास ( Magh Month) अत्यंत प्रिय है। बारह महीनोंमें माघ मास ( Magh Month) को महीनों का महात्मा कहा गया है। माघ मास में 'कल्पवास'का विशेष महत्त्व है। कल्पवास पौष माह के 11वें दिन से माघ मास ( Magh Month) के 12वें दिन तक रहता है।
ऐसी मान्यता है कि माघ मास ( Magh Month) के दौरान मनुष्य को कम से कम एक बार पवित्र नदी गंगा में स्नान करना चाहिए। यदि आप गंगा स्नान के लिये न जा सके तो घर में ही स्नान करने वाले जल मेें गंगाजल डालकर स्नान करें।
माघ मास ( Magh Month) में स्नान के साथ-साथ मंगलवार के व्रत किए जाते हैं। जिसमें उपासना करने वालों को एक समय बिना नमक का आहार लेते हैं। गुड़ तिल मिलाकर अपने आराध्य को भोग लगाते हैं तथा उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं
Tag - Importance Of Magh maas,Magh month and its significance, The Significance of Maghamasam Month, Magh Snan importance, Magh Month, Magha Masam: Importance, Spiritual Significance Magnificence of Magh Purnima
माघ मास ( Magh Month) में स्नान के साथ-साथ मंगलवार के व्रत किए जाते हैं। जिसमें उपासना करने वालों को एक समय बिना नमक का आहार लेते हैं। गुड़ तिल मिलाकर अपने आराध्य को भोग लगाते हैं तथा उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं
Tag - Importance Of Magh maas,Magh month and its significance, The Significance of Maghamasam Month, Magh Snan importance, Magh Month, Magha Masam: Importance, Spiritual Significance Magnificence of Magh Purnima