आपने सुना होगा कि एक सेब रोज खाने से बीमारियॉ दूर रहती है, इसी तरह सेब का सिरका भी स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी खूबसूरती में निखार ला सकता है, अाईये जानते हैं सेब सिरका के फायदे -
![]() |
Advantages of apple vinegar in Hindi |
Advantages of apple vinegar in Hindi - सेब सिरका के फायदे
- सेब के सिरके की कुछ बूदें लेकर चेहरे पर मसाज करने से चेहरा नर्म व मुलायम होने के साथ-साथ चेहरे की चमक वापस आ जाती है
- सुबह शाम पीने के पानी में एक ढक्कन सेब का सिरका डालकर पीने से वजन कम होता है
- सेब के सिरके से भीगे हुऐ कपडे से चेहरे को साफ करने से मुहासों में लाभ मिलता है
- सेब के सिरके को बालों की जडों में लगाने से रूसी की समस्या समाप्त होती है साथ ही बालों को चमकदार बनाता है
- एक चम्मच सेब के सिरके को गर्म करके उसमें एक चम्मच नमक मिलाकर खरोच के निशान पर लगाने से चोट के निशान दब जाते हैं
- अगर आपके थर्मस में दुर्गंध हो गयी है तो थर्मस में एक कप सिरका डालकर रख दें अौर एक घंटे बाद धो लें दुर्गंध कम हो जायेगी
- नाखूनों को लम्बे समय तक स्वस्थ रखने के लिये सेब के सिरके का प्रयोग कर सकते हैं मैनिक्योर करने से पहले नाखूनों को कुछ देर तक सेब के सिरके में डुबो कर रखें
- पानी में सेब के सिरके डालकर कुल्ला करने से मुॅह की बदबू समाप्त हो जाती है