माघ मास (Magha Maas) की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) या माघी पूर्णिमा (Magh Purnima) कहते है वैसे तो हर महीने की पूर्णिमा ही महत्वपूर्ण होती है लेकिन ऐसा माना जाता है कि माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन संगम में स्नान करने से सभी मनोकामनाये पूरी हो जाती हैसाथ ही माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के व्रत व स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है आइये जानते है - माघ पूर्णिमा का महत्व - Importance Of Magha Purnima
Importance Of Magha Purnima - माघ पूर्णिमा का महत्व
पूर्णिमा के दिन आकाश में चांद अपने पूर्ण रूप में दिखाई देता हैं वैसे तो पूर्णिमा का व्रत हर महीने किया है लेकिन माघ पूर्णिमा के व्रत का महत्व अधिक होता है ऐसा मन जाता है की माघ पूर्णिमा व्रत कई श्रेष्ठ यज्ञों का फल देने वाला होता है माघ पूर्णिमा पर किए गए दान और स्नान का विशेष महत्व होता है मोक्ष की प्राप्ति होती है शास्त्रो के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते है इसलिये माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है
माघ पूर्णिमा के दिन कल्पवास भी समाप्त होता है इस दिन लोगों की एक महीने की तपस्या खत्म हो जाती है और वह अपने घर को लौट जाते है
Tag - Magha Purnima, Maghi Purnima Significance and what to do, Maghi Purnima: Celebration, Significance, Rituals and History