Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

इन चीजो को भूलकर भी फ्रिज में न रखे - Some Foods Shouldn't Keep In The Refrigerator

$
0
0
फ्रिज (Refrigerator) हम सभी के घरो में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला उपकरण है यह रसोई ही नहीं पूरे  घर का केंद्र होता है रसोई के ज्यादातर सामान फ्रिज (Refrigerator) में ही रखते है फ्रिज पानी ठंडा करने के साथ साथ आपके खाने को भी खराब होने से बचाता है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ ऐसी वस्तुए है जिन्हें फ्रिज (Refrigerator)में नहीं रखना चाहिये तो आइये जानते है - किन चीजों को फ्रिज में न रखे - some foods shouldn't keep in the refrigerator


इन चीजो को भूलकर भी फ्रिज में न रखे - Some Foods Shouldn't Keep In The Refrigerator


  1. आलू को कभी भी फ्रिज (Refrigerator) में नहीं रखना चाहिए क्यों की फ्रिज (Fridge ) में रखने से आलू का पानी सूख जाता है जिससे वह सब्जी बनाने में पकता नहीं है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान दायक होता है
  2. प्याज को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिये क्योकि प्याज को फ्रिज में रखने से वो गल जाती है और फफूदी भी लग जाती है
  3. केले को फ्रिज मे रखने से केले काले पड़ जाते है केले की डंडी से इथाईलीन गैस निकलती है यदि केले के साथ और फल भी रखे है तो उनका ख़राब होने डर रहता है
  4. इसी प्रकार सेब और आलू बुखारा को भी फ्रिज में न रखे यदि आप रख रहे है तो फलो को कागज़ में लपेटकर ही रखे
  5. हरी पत्ते दार सब्जियों को भी फ्रिज में ना रखे यदि रखना भी पड़े तो उन्हें हल्के गीले टॉवेल में लपेटकर फ्रिज में रखें।


TAG-foods you should STOP refrigerating, 6 Foods You Shouldn't Keep in the Fridge, Have you ever stored potatoes in the fridge, fruits not to put in fridge, foods not to refrigerate, fruits and vegetables that don't need to be refrigerated, 5 foods you should never refrigerate, vegetables that shouldn't be refrigeratedindian food that can be stored for long time, should you refrigerate cucumbers do not refrigerate tomatoes

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>