Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Stuffed Roti /Aloo ki Roti Recipe - स्टफ्ड रोटी या आलू की रोटी रेसिपी

$
0
0
स्टफ्ड रोटी (Stuffed Roti) या आलू की रोटी (Aloo ki Roti), यह एक फटाफट बनने वाली रेसिपी है स्टफ्ड रोटी (Stuffed Roti) या आलू की रोटी (Aloo ki Roti) को आप दही या हरे धनिये की चटनी के साथ बडे मजे से खा सकते हैं, जब हम छोटे थे तो मॉ अपने हाथों से रोज कुछ ना कुछ नया बनाकर खिलाती थीं, लेकिन बडें होने के बाद वह स्‍वाद मुश्किल से मिलता है। आज एक ऐसी ही डिश आज वूमेन डे के मौके पर हम आपके लिये लाये हैं, जिसमें मॉ के हाथ का स्‍वाद है-

Aloo ki Roti Recipe, स्टफ्ड रोटी या आलू की रोटी रेसिपी

स्टफ्ड रोटी या आलू की रोटी रेसिपी - Stuffed Roti /Aloo ki Roti Recipe

सामिग्री - 4 लोगो के लिए
  • 4 आलू उबले हुए
  • आधा चम्मच पिसा धनिया
  • आधा चम्मच लाल मिर्च
  • नमक स्वाद अनुसार
  • हींग एक चुटकी
  • हरा धनिया कटा हुआ
  • 2 कटोरी आटा

विधि-

सबसे पहले आटा गूथिंये जैसे कि हम रोटी बनाने के लिए गूथतें है और उसे थोड़ी देर के लिए रख दीजिये। फिर स्टफ्ड करने के लिये आलू को एक कटोरे में मसल दीजिये अौर उसमें सभी मसाले मिला लीजिये। फिर आटे की छोटी लोई लेकर उसे थोड़ा बेलिये और उसमे आलू भरिये अब धीमे हाथों दोबारा बेलकर रोटी की तरह बना लीजिये। अब इसे गैस पर सेक लीजिये। साथ ही साथ हरे धनिये की चटनी भी बना लीजिये। इसके बाद घर का बना हुआ मक्खन या बाजार के मक्खन अौर हरे धनिये की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व कीजिये।

Tag - aloo wali roti recipe, aloo roti recipe, Veg Recipes of India, Aloo wali rotiyaan, Aloo Wali Roti,Aloo Wali Roti recipes, Aloo wali Roti Recipe, aloo roti with butter, aloo roti banane ki vidhi 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>