नवरात्री (Navaratri) एक हिन्दुओं का पावन पर्व है, यह पर्व नौ दिनों तक चलता है नवरात्री (Navaratri) में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है नवरात्रि केछठे दिन माँ कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा अर्चना की जाती है माँ कात्यायनी (Maa Katyayani) का यह स्वरूप बेहद सुन्दर और कल्याणकारी है तो आईये जानते हैं नवरात्रि का छठा दिन - (Navratri Ka Chhatha Din)
![]()
नवरात्रि का छठा दिन About The Six Day Of Navaratri
नवरात्रि का छठवां दिन माँ कात्यायनी (Maa Katyayani) का दिन है माँ कात्यायनी (Maa Katyayani) का रूप बहुत ही मनमोहक है माँ कात्यायनी (Maa Katyayani) ने महसासुर का वध करने के लिये महर्षि कात्यायन की बेटी के रूप में जन्म लिया था इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा था
चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन |
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ||
माँ कात्यायनी का स्वरूप बहुत ही सुन्दर है । इनकी चार भुजाएँ हैं। माताजी का दाहिनी तरफ का ऊपरवाला हाथ अभयमुद्रा में तथा नीचे वाला वरमुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल का फूल है है। इनका वाहन सिंह है।
ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण को पतिरूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्हीं की पूजा यमुना के तट पर की थी इसलिये यदि किसी का विवाह नहीं हो रहा या फिर वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानी है तो देवी कात्यायनी की पूजा अर्चना करने से सभी समस्या ख़त्म हो जाती है और मनचाहा वर या वधु की प्राप्ति होती है
Tag - Navratri Day 6 for Maa katyanani devi, Maa Katyayani Vrat For Early Marriage, Benefits Of Maa Katyayani Pooja At Home, Worship Maa Katyayani on the sixth day of Navaratri