नवरात्री (Navaratri) एक हिन्दुओं का पावन पर्व है, यह पर्व नौ दिनों तक चलता है नवरात्री (Navaratri) में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा अर्चना की जाती है माँ महागौरी (Maa Mahagauri) का स्वरूप देखने में बहुत ही शांत और सुन्दर है तो आईये जानते हैं नवरात्रि का आठवां दिन- (Navratri Ka Aathavaan Din)
![]()
नवरात्रि का आठवां दिन About The Eighth Day Of Navaratri
माँ महागौरी (Maa Mahagauri) स्वरूप देखने में बहुत ही शांत और सुन्दर इनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें एक हाथ में त्रिशूल है दूसरा हाथ अभय मुद्रा में हैं, तीसरे हाथ में डमरू सुशोभित है और चौथा हाथ वर मुद्रा में है. इनका वाहन वृष है. नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा अर्चना का बड़ा महत्व है . ऐसा माना है कि भक्ति और श्रद्धा पूर्वक माता की पूजा करने से भक्त के घर में सुख-शांति बनी रहती है
श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेतांबरधरा शुचि।
महागौरी शुभे दद्यान्महादेव प्रमोददा।।
ऐसा माना जाता है कि जब माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया जिसके बाद उनका शरीर मिट्टी से ढक गया। आखिरकार भगवान महादेव उन पर प्रसन्न हुए और उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया भगवान शंकर ने इनके शरीर को गंगाजल से धोया जिसके बाद मां गौरी का शरीर विद्युत के समान सफ़ेद और सुन्दर हो गया था इसी कारण इनका नाम महागौरी पड़ा।
Tag - Worship Maa Mahagauri on the 8th day of Navaratri, Devi Maha Gauri is Worshiped on Eighth Day of Navratri, Story Of Maha Gauri: The Eighth Goddess Of Navratri, Navratri special: Maa Mahagauri worshipped,