नवरात्रि (Navratri) में मां दुर्गा के नौ रूपों (Durga Devi Nine Avatars) की पूजा अर्चना की जाती है, नवरात्रि (Navratri) के नौवें दिन को दुर्गा महा नवमी ( Durga Maha Navami ) कहते हैं इसका विशेष महत्व होता है, इसे महा नवमी (Maha Navami ) भी कहते हैं, महा नवमी (Maha Navami ) के दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप माँ सिद्धिदात्री (Devi Siddhidatri) की पूजा अर्चना की जाती है, इस दिन कन्या पूजन/कंजक पूूजन (Kanjak Poojan) का भी विधान है आईये जानते हैं नवरात्रि का नौवां दिन - Navratri Ka Nauva Din
नवरात्रि का नौवां दिन - Navratri Ka Nauva Din
हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri) पर पर्व बडें धूमधाम से मनाया जाता है, यह पूरे नौ दिन तक चलता है और नवमी के दिन इसका समापन होता है, इस दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप माँ सिद्धिदात्री (Devi Siddhidatri) की पूजा अर्चना की जाती है, ऐसी मान्यता है कि माँ सिद्धिदात्री (Devi Siddhidatri) आदि शक्ति भगवती का रूप है, इनकी पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सभी मनोकामनायें पूूर्ण हो जाती हैं, यह सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं।
इस दिन कन्या पूूजन (Kanya Pujan) का भी विशेष महत्व है, नवरात्र में दो से दस वर्ष की कन्याओं के पूजन का विधान है, यह नौ कन्याएं नवदुर्गा की साक्षात् प्रतिमूर्ति मानी जाती हैं। कन्याओं को विधिवत तरीके से बुलावा दिया जाता है और सुरूचिपूर्ण भोजन कराया जाता है, नवमी के दिन चना हलवा के प्रसाद का विशेष महत्व होता है।
Tag - Maha Navami, ninth day of Navarathri, navami meaning, maha navami, navami durga puja