Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Best Refrigerator Buying Guide - फ्रिज खरीदने के टिप्‍स

$
0
0
गर्मियों हो या सर्दियों का मौसम फ्रिज ( Frij ) की आवश्यकता हमें हर मौसम में पड़ती है पहले समय में फ्रिज ( Frij )केवल गर्मियों में प्रयोग किया जाता था लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है इसलिये रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)खरीदते समय कुछ टिप्स अपनाये तो अच्छा फ्रिज ( Frij ) खरीद सकते है तो आइये हैं - फ्रिज खरीदने के टिप्‍स -Frij Kharidne Ke Tips

फ्रिज खरीदने के टिप्‍स -Best Refrigerator Buying Guide 

  1. फ्रिज खरीदते समय सबसे पहले कैपेसिटी का ध्यान रखें यदि हमारे घर में 3 या 4 है तो हमारा कम कैपेसिटी वाले फ्रिज से भी काम चल सकता है इसके लिए बाजार में कई तरह के कैपेसिटी वाले फ्रिज मिल जाते है आप अपने घर के सदस्यों के हिसाब से कम या ज्यादा केपिसिटी वाले फ्रिज ले सकते है
  2. फ्रिज खरीदते समय स्टार का विशेष ध्यान दे फ्रिज हमेशा ज्यादा स्टार वाला ही खरीदें आज कल ज्यादातर इलेक्ट्रोनिक सामान पर स्टार बने हुये आते है जिससे यह पता लगता है की यह कितनी बिजली लेते है इसलिए स्टार देखकर ही फ्रिज खरीदें
  3. फ्रिज में कूलिंग कंट्रोल का होना बहुत जरूरी है। कूलिंग कंट्रोल का सीधा मतलब कूलिंग को बढ़ाने-घटाने से है। ये फीचर्स यूं तो सभी फ्रिज में होता है, लेकिन इसमें एंटी बैक्टीरिया गैस किट का इस्तेमाल किया गया हो जो हमारे खाने को ज्यादा फ्रेश रखता है 
  4. बाजार में हर साल कई तरह के नये नये ब्रांड के फ्रिज आ जाते हैं ऐसे में आप जिस कैपेसिटी का फ्रिज लेना चाहते हैं उसकी चार-पांच पॉपुलर ब्रांड की कीमत की तुलना करें। साथ ही, उसकी वारंटी पर भी ध्यान दें और हो सके तो भरोसेमंद ब्रांड का ही फ्रिज खरीदें 
  5. फ्रिज लेने से पहले उस फ्रिज का रिव्यु देख लें उसके बाद ही फ्रिज ख़रीदे। यदि आप फ्रिज ऑनलाइन खरीद रहें है तो उसका पब्लिक रिव्यू भी देखें
Tag-Refrigerator buying guide, Best Refrigerator Buying Guide, Best Single and Double Door Refrigerators , Buying a Refrigerator - What to Look for in a Refrigerator, refrigerator buying guide india

    Viewing all articles
    Browse latest Browse all 454

    Trending Articles



    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>