Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

How to Make Natural Holi Colours in hindi - होली के लिये घर पर ही बनायें हर्बल और प्राकृतिक रंग

$
0
0
होली (Holi) अाने वाली है, ऐसे में रंगों (color) से बचना बहुत मुश्किल होता है और बाजार में मिलने वाले रंग आपकी त्वचा (skin) को बहुत नुकसान पहुॅचा सकते हैं, इसके लिये अगर अाप घर पर बनें हर्बल और प्राकृतिक रंग (Herbal and natural color) का इस्तेमाल करें तो आपकी त्वचा सुरक्षित रह सकती है, अाईये जानते हैं कि घर पर ही हर्बल और प्राकृतिक रंग कैसे बनायें जायें -

How to Make Red Holi colour at Home

लाल रंग (Red color) के लिए आप राेली (Roli) या सूखे लाल चंदन चूरा (Sandalwood powder) को इस्तेमाल कर सकते हैं, यह त्वचा का ठंडक पहुॅचाने वाला पाउडर होता है।

How to Make Green Holi colour at Home

हरा रंग (green Colour) बनाने के लिए आप मेंहदी पाउडर (Henna powder) का इस्तेमाल कर सकते हैं बाजार में मिलने वाले मेंहदी पाउडर के बजाय मेंहदी के पेड के पत्ते लीजिये उनको सुखाकर पीस लीजिए इसी पाउडर को आप पानी में घोलकर गीला रंग भी बना सकते हैं, बाजार में मिलने वाले मेंहदी पाउडर में आंवला (myrobalan) मिला होता है।

How to Make Pink Holi colour at Home

चुकन्दर (Beet) को बारीक पीसकर आप गीला गुलाबी रंग (pink Colour) तैयार कर सकते हैं इसी प्रकार आप कचनार के फूल (Bauhinia flower) को भी रात भर पानी में भिगाकर गुला‍बी रंग तैयार कर सकते हैं यह रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुॅचाता है।

How to Make Yellow Holi colour at Home

गेंदें के फूलों को पानी में उबालें रात भर भीगनें दें सुबह बहुत ही खूबसूरत पीली रंग तैयार है सूखा पीला रंग बनाने के लिए हल्‍दी में थोडा बेसन मिला लीजिए इससे आप सूखा पीला रंग तैयार कर सकते हैं हल्दी और बेसन का उबटन तो त्वचा के लिए वैसे भी फायदे मंद होता है

How to Make Blue Holi colour at Home

जामुन (Blackberry) को पीस लें और पानी मिला लें इससे बहुत ही सुन्दर नीला रंग तैयार हो जायेगा इसी तरह सूखा नीला रंग तैयार करने के लिए नीले गुडहल के फूलों (Blue Gudhal flower) को पीस कर आप सूखा नीला रंग तैयार कर सकते है

How to Make Bright orange Holi colour at Home

मथुरा वृन्दावन (Mathura Vrindavan) में टेसू के फूलों (Tesu flowers) के रंग का प्रचलन है यह सुन्दर रंग के साथ सा‍थ बहुत अच्छी महक (Fragrance) भी छोडते हैं टेसू के फूलों के रंग को होली का पारंपरिक रंग (Traditional colors) भी मना जाता है टेसू के फूलों को रातभर पानी में भिगो दें और सुबह चटकीला नारंगी रंग (Vivid orange) तैयार हो जायेगा चंदन पाउडर पानी में भिगोने से भी नारंगी रंग तैयार हो जाता है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>