अजवायन Ajwain (Carom Seeds) घरों में आमतौर पर मसालेके रूप में प्रयोग किया जाता है, लेकिन अजवायन (Ajwain) के इसके अलावा अौर गुण होते हैं, आईये जानते हैं अजवाइन के लाभ -

यह भी पढ़े -त्रिफला के 10 फायदे
- अगर आप के बच्चे के पेट में कीड़े है तो अजवायन (Ajwain) का चूर्ण आधी छोटी चम्म्च काला नमक (Black Salt) मिलाकर रात को सोते समय हल्के गर्म पानी से दे
- अजवायन के रस (ajwain ka pani) में काला नमक मिलाकर लेने से खांसी में आराम मिलता है
- अजवाइन और हरड़ को बराबर मात्रा में पीसकर हींग और सेंधानमक स्वादानुसार मिलाकर रख लें।खाने के बाद एक चम्मच गर्म पानी से लेने से खाना न पचने वाली परेशानी ख़त्म हो जाती है
- अजवायन, जीरा, सौंफ को बराबर मात्रा में पानी में उबालकर दिन में 3 -4 बार पानी को पीने से आप को एसीडिटी में आराम मिलेगा
- खीरे के रस में अजवायन पीसकर लगाने से झाइयों में काफी आराम मिलता है
यह भी पढ़े - आइये जाने कैसे जीरा घटाता है वजन
Ajwain, jeera aur saunf ko paani main ubale aur din bhar voh paani peete rahiye iise aapki acidity dur ho jaegi.ubaal, Ajvaain Ke Upyog, Upchar and Pryog, Benefits of celery and home remedies, properties of celery, Benefits of Ajwain , Ajwain Benefits, Ajwain Water, ajwain ka pani for weight loss, ajwain benefits weight loss in hindi