Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Home Remedies : Beauty Tips in Hindi - ये हैं गोरा होने के बेहतरीन घरेलू उपाय

$
0
0
गोरा होने (glowing skin) के लिये हम अक्‍सर बाजार से कई तरह के कॉस्मेटिक (Cosmetic) यूज करते हैं, जो कभी-कभी फायदे (Benefits) की जगह नुकसान भी पहुॅचाते हैं। लेकिन अगर आप अपने घर में उपलब्‍ध चीजों को इस्‍तेमाल करें तो बिना साईडिफैक्ट के अपना रंग निखार (glow) सकते हैं - 

Homemade beauty tips in Hindi to get Glowing Skin

  1. एक छोटी चम्म्च शहद (Honey) में नींबू के रस (Lemon juice) की कुछ बुँदे मिलाकर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) कम दिखाई देती है 
  2. थोड़े से कच्चे दूध में एक छोटी चम्म्च गुलाब जल (rose water) में 4 या 5  बुँदे नींबू के रस (Lemon juice) की मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की चमक जाता  है
  3. टमाटर (tomatoes) को काटकर उसके कटे हुये टुकड़े को चेहरे पर मलने से चेहरे की सफाई हो जाती है साथ ही रोम छिद्र खुल जाते है
  4. नींबू और शहद मिलाकर लगाने से त्‍वचा पर चमक आ जाती है साथ ही गोरे भी हो जाते है 
  5. आँखों के काले घेरे (Eyes dark circles) हटाने के लिए बादाम के तेल (Almond oil) में अगर हम शहद मिलाकर लगाये और फिर हलके हाथो से मलने के बाद धोये तो काले घेरे (dark circles) बहुत हल्के हो जाते है 
  6. चेहरे की सफाई करने के लिये चावल के आटे में दही (curd) मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाये और फिर हल्के हाथोंं से मलते हुये ठंडे पानी से धो लेंं 
How to Get Glowing Skin, glowing skin tips at home, How to Get Clear Skin at Home, home tips for fair skin, how to get fair skin fast, get fair skin naturally home remedies, Ways to Get Fair Skin Naturally, get fair body naturally, Natural Remedies To Get Fair Skin, How to Get Clear Skin at Home, glowing skin tips at home in summer

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>