Quantcast
Channel: Hindi Home Tips - हिन्दी होम टिप्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

How to Get Rid of Pimples Fast - पायें मुँहासे से छुटकारा

$
0
0
कील मुंहासे (keel muhase) आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड सकते हैं साथ ही अगर ये ठीक भी हो जायें तो कील मुहासे के दाग (Nail acne scars) चेहरेे पर रह जाते हैं अगर आप कील मुँहासे से छुटकारा (muhaso se chutkara ) चाहते हैं, तो कुछ घरेलु आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर इनका इलाज किया जा सकता हैै -


यह भी पढ़े - सनबर्न से बचने के घरेलू उपाय

  1. खीरा (Cucumber) मुँहासे (Acne) हटाने का सबसे सरल उपाय है खीरे को कद्दूकस कर ले और उसे एक घंटे के लिए चेहरे पर लगाए और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले ऐसा करने से मुँहासे में फायदा होगा  साथ ही उनके निशान भी कम होंगे  
  2. करेले (bitter gourd) का रस सुबह -सुबह खाली पेट पीने से भी मुंहासे लाभ मिलता है  साथ ही त्वचा चमकदार व सुन्दर हो जाती है
  3. शहद (Honey) को भी अगर हम मुँहासे वाली जगह पर लगाये और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धोलें  तो मुँहासे जल्दी ठीक हो जाते है
  4. नीम की पत्तियों (Neem leaves) के पेस्ट में हल्दी (turmeric)व नींबू (Lemon) मिलाकर लगाना भी मुंहासों में लाभकारी होता है
  5. नारियल पानी (coconut water) से अगर हम नियमित मुंह धोए तो ऐसा करने से कील मुँहासे तो ठीक होंगे ही साथ में त्वचा भी चमकदार  हो जाती है

यह भी पढ़े -7 घरेलू उपाय झुर्रियों दूर करने के

treatment for pimples on face, homemade treatment for pimples, best treatment for pimples, ayurvedic treatment for pimples, treatment for pimples at home, treatment for pimples on forehead, laser treatment for pimples, treatment for pimples marks, home treatment for acne and pimples

Viewing all articles
Browse latest Browse all 454

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>