आलू की सब्जी (Spiced Potato Stir Fry) सबको पसंद होती है चाहे फिर वो बड़ा हो या बच्चा और अगर उसमें भी आलू की सूखी सब्जी हो तो बात ही अलग है, इसे Dry Aloo, Fry Aloo, Plain aloo, Masala Aloo और Sukki Aloo Sabzi के नाम से भी जानते हैं आलू की सूखी सब्जी (Sukhi (Dry) Aloo Sabzi) देखते ही मुँह में पानी आ जाता है तो आईये जानते है Sukhi Aloo Sabzi Recipe - आलू की सूखी सब्जी कैसे बनती है -

Sukhi (Dry) Aloo Sabzi Recipe - आलू की सूखी सब्जी
Ingredients For aloo ki sabzi
- आलू (potato)- 4 या 5
- तेल (oil) - एक बडी चम्म्च
- जीरा (cumin)-आधा छोटी चम्म्च
- हींग (Asafoetida) - एक छोटी चम्म्च
- कसूरी मेथी (fenugreek leaves) - आधा छोटी चम्म्च
- नमक (Salt) -स्वादानुसार
- हल्दी (turmeric) -आधा चम्म्च
- धनिया (coriander) -आधा छोटी चम्म्च
- हरा धनिया (green coriander) - बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च (Green chilli) - इच्छानुसार
- गरम मसाला (Garam Masala) - इच्छानुसार
- अमचूर पाउडर (Dry mango powder) - एक छोटी चम्म्च
- लाल मिर्च (Red chilly) - 1 छोटी चम्मच
How to make Aloo ki sukhi Sabzi
सबसे पहले आलू को धोकर उबाल (Boil) लेंं अब आलू उबल जाये तो उन्हें छीलकर छोटे -छोटे टुकड़ो में काट ले अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करे और उसमे हींग, जीरा, कसूरी मेथी डाल कर 1 मिनट तक चलाये अब उसमे हल्दी, नमक, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर डालकर हल्का सुनहरा होने तक भुने जब आलू ब्राउन हो जाये तो गैस बंद कर दे और हरा धनिया व गरम मसाला डाल सर्व करे आलू की सूूखी सब्जी को आप पूरी या पराठे के साथ बच्चों के लंच बॉक्स (Lunch Boxes) में भी रख सकते है
Sukhi Aloo Sabzi Recipe, Spiced Potato Stir Fry, Jeera Aloo Recipe, Masala Aloo Recipe, dry potato sabji, potato sabji recipe in hindi, Sukhe (Sukha) Aaloo (Dry Potatoes), Sukhi Subzis Recipes, Sukhi Sabzi, Sukhi Curries, Spicy Potatoe