बच्चा अगर छोटा है और आपको उसे अपने साथ कहीं सफर में ले जाना है तो कुछ टिप्स अपनायें जिससे अापको आैर अापके बच्चे को कोई परेशानी न हो -

- अगर आपको ट्रेन से जाना पड रहा है तो बच्चों के साथ हमेशा दिन का सफर चुने
- सर्दी और गर्मी के हिसाब से बच्चे के कपडे रखें
- अगर आपका बच्चा मौसम के प्रति ज्यादा सेंसटिव है तो सर्दी खांसी और दस्त जैसी जरूरी दवायें साथ में जरूर रखें
- जिस डॉक्टर को अक्सर दिखाते हैं उसका नम्बर भी साथ में रखें
- बच्चे के खाने पीने की चीजें जैसे दूध, पानी, और बिस्किट भी साथ में रख लें
- पानी की बाेतल के साथ एक ग्लास और चम्मच साथ में रख लें
- बच्चे के लिये अक्सर लम्बे सफर बोरिंग होते हैं इसलिये अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो बच्चे को ट्रेन मेंं ही टहलाते रहें और अगर कार से सफर कर रहे हैं तो कार को बीच में कहीं रेस्टोरेन्ट अादि पर रोक कर घुमा लें
- बच्चे को कार में हमेशा पीछे की सीट पर बिठायें इससे आपकी ड्राइविंग और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे
- अगर अापको कभी बच्चों के साथ बाहर तेज घूप या हवा में जाना पडें तो बच्चे की त्वचा पर हल्का सा सन स्क्रीन लोशन लगायें
- गर्मी के मौसम में बच्चों के कपडे हमेशा मुलायम और हल्के रखें और दिन में दो तीन बार उसके कपडे बदलते रहें