होली खेलने के बाद सबसे कठिन काम होता है, होली के रंगाें को हटाना अगर तुरंत इन्हें नहीं हटाया जाये तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुॅचा सकते हैं, आईये जानते हैं कि होली के रंगाें को कैसे हटाया जाये -
![]()

Home Remedies to Remove Holi Colour in Hindi
Before Holi Safety Tips in Hindi
- होली के रंगों से बचने के लिये होली खेलने से पहले ही सावधानी बरतें, जब घर से होली खेलने जायें तो अपनी त्वचा और अपने हाथो व पैरो पर अच्छे से कोल्ड क्रीम या सरसों के तेल की मालिश करें
- अपने नाखुनो पर जैतून के तेल की मालिश करे
- अपने बालों में तेल की मालिश करके ही बाहर निकलें
After Holi Tips for Remove Color
- दही लेकर कलर वाली जगह पर हलके हाथो से मालिश करें इससे कलर आसानी से निकल जाता है साथ ही त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होता
- बेसन में 2 बूंद सरसों का तेल डालकर लगाने से भी कलर आसानी से निकल जाता है
- ग्लैसरीन (glycerin) की मालिश से भी कलर आसानी से निकल जाता है
- इसी तरह नींबू काटकर उसका रस चेहरे पर लगाने से भी कलर निकल जाता है